तीन दिवसीय महोत्सव का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ
noida news सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 10 वर्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों योजनाओं एवं कार्यक्रम को लेकर नोएडा शिल्प हाट सेक्टर-33ए नोएडा में 25 मार्च से 27 मार्च तक तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले का राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग व जनपद प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक नोएडा पंकज सिंह, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
noida news
प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी उपलब्धियों, योजनाओं एवं कार्यकर्मों पर आधारित लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया गया। प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर यूपी के उपयोगी 8 वर्ष के रिपोर्ट कार्ड एवं उत्कर्ष के 8 वर्ष नामक विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।
प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन और मुख्यमंत्री के मिशन को आत्मसात करते हुए डबल इंजन की सरकार ने सेवा, सुरक्षा, सुशासन और विकास की यात्रा को प्रारंभ किया था, वह आज भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में पूरे देश के समक्ष एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश सरकार की स्पष्ट नीति, साफ नियत, प्रतिबद्धतापूर्ण नियोजन के फलस्वरुप उत्तर प्रदेश सरकार की ट्रांसफोर्मेशन की चर्चा आज राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार तथा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर भी आम जनों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश में मॉडल के रूप में है। महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन राज्य है।
noida news
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होगा औद्योगिक अवस्थापना का संरचनात्मक विकास
प्रभारी मंत्री ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर की स्थापना से औद्योगिक अवस्थापना का संरचनात्मक विकास होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, निर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा तथा हवाई यातायात सुगम होगा साथ ही पर्यटन में वृद्धि भी होगी। उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म सिटी पर बात करते हुए बताया कि फिल्म सिटी के निर्माण से निवेश के साथ-साथ बड़ी मात्रा में स्थानीय रोजगार में वृद्धि होगी एवं यहां के क्षेत्रों में वाणिज्यिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का अवसर
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के विकास एवं महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन पर आधारित 2 लघु फिल्मों, प्रसिद्ध कलाकार रंजना नेव द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रसिद्ध रागनी गायक ब्रह्मपाल नागर द्वारा प्रस्तुत किये गई रागनी कार्यक्रम का प्रभारी मंत्री, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्यों द्वारा अवलोकन किया गया। प्रसिद्ध कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण से कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का मनमोह लिया।
ेजिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि यह मेला तीन दिनों तक चलेगा। इसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है, इसलिए आप सब अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले का लाभ उठाएं।
लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ
विकास उत्सव मेले के शुभारंभ अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को शिक्षा विभाग के माध्यम से टैबलेट, स्मार्टफोन, जिला उद्योग केंद्र के चेक व टूल किट, सेवायोजन विभाग के रोजगार प्रमाण पत्र, कृषि विभाग के किसान उपकरण, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व समाज कल्याण विभाग के छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुष्मान कार्ड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अंत्योदय राशन कार्ड, ग्राम में विकास विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राजस्व विभाग के मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के ट्राई साइकिल तथा प्रोबेशन विभाग के माध्यम से साइकिल वितरण की गयी।
कार्यक्रम के दौरान ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक नोएडा पंकज सिंह, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विधान परिषद सदस्य श्री चंद शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, नगर पालिका दादरी अध्यक्ष गीता पंडित, अन्य जनप्रतिनिधि तथा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण डॉक्टर डॉ लोकेश एम, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र तथा पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
noida news