भूमाफियाओं पर परेशान करने का आरोप: DM Hapur से की उद्यमियों ने शिकायत

धौलाना । धौलाना मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने  दो भूमाफिया पर उद्यमी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी (DM Hapur) से शिकायत की है। उद्यमियों के शिकायत का तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लवी त्रिपाठी को मामले का उचित और नियम पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र की उद्यमियों की संस्था  एमजीआर इंडस्ट्रियलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा बताया कि संस्था के संस्थापक अनिल कुमार गुप्ता ने ग्राम बासतपुर में औद्योगिक इकाई की स्थापना के लिए भूमि का क्रय किया था। रविवार को वह भूमि पर औद्योगिक इकाई के लिए निर्माण का कार्य करने जा रहे थे। बावजूद इसके क्षेत्र के दो भूमाफिया भाइयों ने जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से निर्माण कार्य को रुकवा दिया और अपनी निर्माण सामग्री डलवा कर निर्माण करने का प्रयास कर रहे है । बुधवार को  उद्यमी एकत्रित होकर  जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा से मिले और समस्या का समाधान के समाधान की मांग की। उन्होंने बताया कि प्रशासन  ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस दौरान धीरज तोमर ,अतुल बाटला , बबलू चौधरी,घनश्याम अग्रवाल, नितिन गोयल ,कपिल गर्ग, रहमान ,गुड्डू सैफई, मोहित सिंह सुदीप चौधरी समेत अन्य उद्यमी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida: नशामुक्ति केंद्र में चाकूबाजीः एक युवक की हत्या

यहां से शेयर करें