भूमाफिया खुद हटा लें कब्जा नहीं तो होगी एफआईआर: महापौर
गाजियाबाद । महापौर सुनीता दयाल ने शहर में भू माफियाओं एवं कब्जा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द सरकारी भूमि से स्वयं कब्जा हटा लें अन्यथा नगर निगम सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कराएगा। जल्द ही महापौर संपत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ शहर में सरकारी भूमि का ब्यौरा जानेगी की कहा कहा किस किस भूमि पर भू माफियाओं का कब्जा है, संपत्तियों का रोस्टर बनाकर कब्जा मुक्त की कार्रवाई शुरू होगी। साथ ही एफआईआर की कार्यवाही भी की जाएगी और सरकारी भूमि पर नगर निगम द्वारा निगम सम्पत्ति का बोर्ड भी लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े : उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता का जन्मदिन
महापौर ने बताया प्रदेश की सरकार ने जिस प्रकार भू माफियाओं की कमर तोड़ी है। उसी प्रकार नगर निगम भी भू माफियाओं से कब्जा मुक्त भूमि कराकर जेल भेजने का कार्य करेगा। भू माफियाओं के द्वारा गरीब लोगों को गलत तरीके से पिलोट बेचते है फिर खुद फरार हो जाते है और गरीब व्यक्ति पर मार पड़ती है। लेकिन अब ऐसा नही होगा, इस विषय पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।