जमीन पर कब्जाः पूर्व मंत्री डीपी यादव और उनकी पत्नी पर एफआईआर, गाड़ी रोककर पिस्टल दिखाई और कहा…

Noida News: जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व मंत्री डीपी यादव एक बार फिर चर्चाओं में है। राजनीति में दोबारा पैठ जमाने को उनकी कोशिश ऐसा केस सामने आने के बाद कमजोर हो रही है। एफआईआर हुई है जिसमें रास्ता रोककर हत्या करने की धमकी देने के साथ कई आरोप लगाए गए है। थाना सेक्टर-126 में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। पूरा प्रकरण बरौला स्थिति हनुमान मूर्ति के सामने सलारपुर खादर की जमीन से जुड़ा हुआ है। 10 दिन पहले ही गोरखपुर निवासी पवन बंसल की ओर से वाडिया बंधुओं समेत 30 के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज करवाया था।
क्या है विवाद
एफआईआर में लिखा है कि दिल्ली के शाहदरा निवासी अशोक वाडिया ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सलारपुर खादर स्थित 14 हजार वर्ग गज जमीन के मालिक हैं इस जमीन को लेकर विपक्षियों से विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित का आरोप है कि पिछले दिनों आरोपियों पवन कुमार जिंदल ने सुरेश कुमार गोयल उर्फ एसके गोयल, देवेश यादव, रामफल शर्मा, डीपी यादव, उनकी पत्नी उमलेश यादव, पुत्र कुनाल यादव, रविंद्र सिंह, अभय उपाध्याय व अन्य ने एक सेल एग्रीमेंट बनाकर जमीन हड़पने की साजिश रची।

आरोपियों ने एक एग्रीमेंट 6 अगस्त 2025 को देवेश यादव व मेसर्स यादू इंडिया लिमिटेडके नाम से पंजीकृत करा लिया। इसके बाद सात अगस्त को हथियारबंद आरोपी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। विरोध करने परं गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद पीड़ित 19 अगस्त को भूमि की देखभाल करने नरेश कुमार और उनके भाई जा रहे थे।
सेक्टर 125 में दिखाई पिस्टल
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सेक्टर-125 में यूनिवर्सिटी के निकट गाड़ी के आगे कई गाड़ियों ने रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने पिस्टल लगाकर धमकी दी कि हम डीपी यादव के आदमी हैं और दोबारा जमीन पर जाने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर यह केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मगर ऐसा मामला दर्ज होने के बाद डीपी यादव का पुराना इतिहास खुलने लगा है।

 

यह भी पढ़ें: साप्ताहिक समीक्षा : घरेलू सर्राफा बाजार में 1,160 रुपये तक सस्ता हुआ सोना

यहां से शेयर करें