muradnagar news परचून की दुकान का शटर काटकर देर रात हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले ए।
गांव धेदा स्थित कनौजा-कुशलिया मार्ग पर गांव बंदीपुर निवासी चरणदीप की अम्बे किराना स्टोर के नाम से परचून की दुकान है। वह शुक्रवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह दुकान जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। दुकान के अंदर जाकर देखा तो हजारों का सामान गायब थे। पीड़ित दुकानदार चरणदीप ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि मामला की जांच की जा रही है।