लाजपत राय कॉलेज के वाणिज्य संकाय छात्रों वित्तीय प्रबंधन की दी जानकारी

Ghaziabad news  लाजपत राय कॉलेज, साहिबाबाद के वाणिज्य संकाय के बी.कॉम, बी.कॉम (आॅनर्स) और एम.कॉम अंतिम वर्ष के छात्रों ने वीरवार को औद्योगिक भ्रमण के तहत भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ ) 2025 का शैक्षिक भ्रमण किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय बाजार, निवेश, धन प्रबंधन और सुरक्षित निवेश साधनों की प्रत्यक्ष और व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। भ्रमण के दौरान छात्र सेबी मंडप में विशेषज्ञ टीम से संवाद कर शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, निवेश सुरक्षा उपाय और डिजिटल वित्तीय सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सके।
डॉ. भावना गर्ग और श्री अमन गोयल ने छात्रों का नेतृत्व किया और पूरे कार्यक्रम में मार्गदर्शन प्रदान किया। छात्रों ने वास्तविक व्यापार माहौल, स्टार्ट-अप सेक्टर, एमएसएमई प्रदर्शनी, डिजिटल भुगतान प्रौद्योगिकियों और आधुनिक वित्तीय प्रणालियों का अनुभव भी अर्जित किया। कॉलेज प्रशासन ने इस शैक्षिक भ्रमण को अत्यंत सफल बताते हुए भविष्य में ऐसे शिक्षाप्रद भ्रमण आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें