Hapur news : श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी,और एएचटीयू की संयुक्त टीम ने सिंभावली मिल गेट के पास खान जूस कॉर्नर की दुकान से दो नाबालिग बच्चों मुक्त कराया है। दोनों बच्चो को जिनकी 14 साल से कम है।
श्रम आयुक्त सर्वेश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर इलाकें में बाल श्रम की रोकथाम के लिए अभियान चलाया तो सिंभावली मिल गेट के पास खान जूस कॉर्नर की दुकान पर दो नाबालिग बच्चे मजदूरी करते मिले।
विभाग ने दुकानदार के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
श्रम आयुक्त सर्वेश सिंह ने बताया कि इससे पूर्व मार्च में भी एक बच्चे रेस्क्यू कराया गया था।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि दुकान को कड़ी हिदायत दी है कि अगर कोई नाबालिग बच्चा कामकाज करता मिला तो फिर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी विजय पाल सोनकर ने बताया कि विभिन्न कामकाज करने वाले नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू करने के उद्देश्य से यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।