Kunda Colony in the Bhangel area: 10 दिनों से जलापूर्ति ठप, पाइपलाइन खराब होने से बिगड़े हालात, नई लाइन बिछाने में लगेंगे अभी और 5 दिन

Kunda Colony in the Bhangel area: भंगेल क्षेत्र की कुंडा कॉलोनी में सरकारी पानी की पाइपलाइन खराब होने से बीते 10 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह बाधित है। पानी न आने के कारण कॉलोनी के सैकड़ों परिवारों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि लोगों को पीने और घरेलू उपयोग के लिए पानी का प्रबंध निजी टैंकरों अथवा दूर-दराज के इलाकों से करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, जलापूर्ति बंद होने से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। सुबह से शाम तक पानी जुटाने में समय और धन दोनों की बबार्दी हो रही है। कई परिवारों को मजबूरी में महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है।
पाइपलाइन में खराबी बनी संकट की वजह

कॉलोनीवासियों ने बताया कि कुंडा कॉलोनी में लंबे समय से पुरानी सरकारी पाइपलाइन के सहारे जलापूर्ति की जा रही थी। बीते दिनों पाइपलाइन में गंभीर तकनीकी खराबी आ जाने के बाद पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई। शिकायतों के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं हो पाया है।

प्रशासन से त्वरित राहत की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक पाइपलाइन का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक अस्थायी रूप से पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाए, ताकि पेयजल संकट से राहत मिल सके। कॉलोनीवासियों का कहना है कि पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता के लिए इतने लंबे समय तक इंतजार करना बेहद कष्टदायक है।
विभाग का आश्वासन: नई पाइपलाइन का कार्य शुरू होगा
इस संबंध में जब जल विभाग के जूनियर इंजीनियर पवन कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि नई पाइपलाइन चेंज का कार्य शीघ्र शुरू किया जा रहा है, जिसमें लगभग 5 दिन का समय लग सकता है। कार्य पूर्ण होते ही कुंडा कॉलोनी में जलापूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Noida Citizen Forum: शालिनी सिंह बनीं नोएडा सिटीजन फोरम की कार्यकारी अध्यक्ष, शहर के प्रमुख एवं ज्वलंत मुद्दों को जिम्मेदारी के साथ उठाया

यहां से शेयर करें