Noida Authority के सोए अधिकारियों को जगाने के लिए फिर कोनरवा की मुहिम शुरू, शहर की समस्याओं को उठाने की प्लानिंग

Noida Authority: नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में आ रही अलग अलग समस्याओं को लेकर एक बार फिर से कोनरवा ने मुहिम शुरू कर दी है। कोनरवा के पैट्रन दिनेश जैन अध्यक्ष पीएस जैन, राजीव गर्ग, मनीष शर्मा समेत तमाम पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्राधिकरण के सोए अधिकारियों को जगाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते प्रदूषण, गंगा जल की आपूर्ति में बाधा, सिटी बस वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी गंभीर समस्याओं पर प्राधिकरण के अधिकारियों को चेताया जाएगा। इसके अलावा नोएडा के आवासीय सेक्टरों को फ्री होल्ड करने की भी माँग पुरजोर तरीके से उठायी जाएगी। दिनेश जैन ने बताया कि लगातार भूजल स्तर गिरता जा रहा है जिसके चलते वो दिन दूर नहीं जब लोग पानी के लिए तरस जाएंगे। समय रहते उपाय नहीं किए गए तो बहुत बड़ा संकट गहरा जाएगा। पीएस जैन ने कहा कि इस शहर में लगातार जनसंख्या बढ़ने के कारण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर प्राधिकरण काम नहीं कर रहा है। माँग उठायी जाएगी कि शहर के विभिन्न इलाकों में इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाए, ताकि अपने निजी वाहनों पर लोगों की निर्भरता कम हो जाए।

फोनरवा के निकलकर बनी थी कोनरवा

बता दें कि फोनरवा से निकलने के बाद कोनरवा का गठन हुआ। कोनरवा में ज्यादातर वो पदाधिकारी हैं जो कभी फोनरवा में हुआ करते थे इसलिए शहर की समस्याओं से कोनरवा के पदाधिकारी चित परिचित हैं। इतना ही देर कोनरवा में उन लोगो को सक्रिय किया गया है जो सरकारी विभागों में बड़े पदों पर थे और रिटायर हो चुके हैं। इसे नोएडा के लिए एक थिंक टैंक के रुप में देखा जाता है।

 

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसा: वैगन-आर कार कार में घुसी पांच की मौत, इस गलती से हुआ हादसा

यहां से शेयर करें