समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार भाजपा में हो रही घमासान पर चुटकी ले रहे है। अब उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली के मोहरा बन गए हैं। वे दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड बन गए हैं। अखिलेश यादव बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव। भाजपा को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा।
यह भी पढ़ें: Kavad Route: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कांवड़ मार्ग पर नेमप्लेट की रोक रहेगी जारी
आपको बता दें कि अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग काफी दिन से चल रही है। दरअसल, अखिलेश यादव ने लखनऊ में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद मची उथलपुथल के बीच बृहस्पतिवार को एक बयान दिया था जिसके बाद से ही वह भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि मानसून ऑफररू सौ लाओ, सरकार बनाओ! भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद डिप्टी सीएम दिल्ली गए थे और भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की थी जिस पर अखिलेश ने एक्स पर कहा था कि लौट के बुद्धू घर को आए! उनके इस बयान को डिप्टी सीएम केशव से जोड़कर देखा गया था। अब एक बार फिर सीएम की कुर्सी को लेकर चर्चा होने लगी है।