न्यू नोएडा में जमीन खरीदने से पहले जान लें ये सभी बातें, नहीं हो जाएगा नुकसान

New Noida Plan: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में यदि आप इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर रहे हैं और सामने न्यू नोएडा का भी ऑप्शन आ रहा है। संभल जाईए। कई बातें हैं जिनको ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। नहीं तो आपका भारी नुकसान हो जाएगा। न्यू नोएडा के लिए पूरे क्षेत्र को नोटिफाइड करने की प्रक्रिया चल रही है। सैटेलाइट इमेज लेकर प्राधिकरण आगे की कार्रवाई करने जा रहा है। मालूम हो कि दादरी से खुर्जा के बीच 80 गांवों की जमीन पर प्रस्तावित दादरी-नोएडा- गाजियाबाद निवेश क्षेत्र यानी न्यू नोएडा के लिए नोएडा प्राधिकरण ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इतना ही नही मास्टर प्लान-2041 की मंजूरी कैबिनेट से मिलने के बाद अब इन सभी गांवों में किसी भी निर्माण का जिला पंचायत से नक्शा पास करने की प्रक्रिया रुकवाने के लिए प्राधिकरण कदम उठाए है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास को पत्र भेजकर शासन स्तर से नोटिफिकेशन जारी कराने के लिए सिफारिश की है। वहीं, प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष से वार्ता कर मास्टर प्लान प्रभावी किए जाने से अवगत करवाया है। अधिकारियों ने बताया, जिला पंचायत से सभी नक्शे पास होने पर लगभग रोक लग गई है। अब भविष्य में प्राधिकारी इस क्षेत्र के सभी नक्शे पास करेगा। इसके साथ ही आबादी का चिन्हीकरण करेगा। प्राधिकरण सिर्फ उन्हीं प्लॉट का नक्शा पास करेगा जिनका आवंटन करेगा या लेआउट को स्वीकृति देगा।

भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी
बता दें कि मास्टर प्लान का प्रकाशन होने के बाद जमीन की खरीद फरोख्त कर भू-माफिया पहले नक्शा न पास करा लें इसलिए यह कदम उठाया गया है। न्यू नोएडा के मास्टर प्लान-2041 को प्राधिकरण की तैयारी पहले ईस्टर्न पेरिफेरल के पास अस्थाई दफ्तर खोलकर यहां शुरुआत करने की है। इसके लिए पिछले दिनों जमीनी सर्वे के लिए भू-लेख विभाग की टीम गई थी। टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब अगले हफ्ते प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम खुद अधिकारियों की टीम के साथ मौके का निरीक्षण करने थी। इसलिए आधिकारिक तौर पर इसी तारीख को निवेश क्षेत्र में मास्टर प्लान प्रभावी किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस क्षेत्र में आबादी से अलग किसी भी तरह के नए निर्माण पर रोक लगाने की सूचना जारी कर दी गई है। अफसरों ने बताया, क्षेत्र में शामिल 80 गांव गौतमबुद्ध नगर व बुलंद शहर के हैं। दोनों जगहों पर जिला प्रशासन स्तर पर भी वार्ता कर ली गई है। प्रशासन भी अपने स्तर से सक्रिय अगले हफ्ते सीईओ की अगुवाई में टीम जाएगी के लिए जाएंगे।

सीईओ लोकेश एम ने बताया पूरा प्लान
सीईओ लोकेश एम ने बताया, यह देखा जाएगा कि शुरुआत कैसे करनी है। पहला फेज ग्रेनो व चोला-सिकंदराबाद के बीच से शुरू किया। सीईओ ने बताया, इसकी कोई बाध्यता नहीं है। सीईओ ने बताया, न्यू नोएडा के लिए और अधिकारी कर्मचारियों की जरूरत होगी। इसकी मांग भी शासन से की गई है। सैटेलाइट फोटो भी प्राधिकरण जुटा र मास्टर प्लान के मुताबिक पूरे क्षेत्र को 4 चरणों में बसाया जाना है।

 

यह भी पढ़े : Noida News: फोनरवा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे शिक्षा मंत्री, इन बिन्दुओं पर हुई चर्चाएं

यहां से शेयर करें