बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisi ka Bhai kisi ki jaan) को लेकर फैंस (Fans) काफी उत्सुक हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर जनवरी के महीने में रिलीज हुआ था। टीजर के बाद फिल्म के गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आए. उसके बाद से दर्शकों में इस फिल्म के ट्रेलर(trailer) को लेकर उत्सुकता थी। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
Did u see the trailer with your bhai n jaan ? #KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailerhttps://t.co/X5Ny6JL3ES@hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @jassiegill @siddnigam_off
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 10, 2023
यह भी पढ़े : Big Breaking: TMC, NCP और CPI का नेशनल पार्टी का दर्जा छीना
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर में सलमान खान के एक्शन सीन्स का रोमांच देखा जा सकता है. ट्रेलर में सलमान खान और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री की झलक देखी जा सकती है. साथ ही भाईजान का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में सलमान खान साउथ लुक में नजर आ रहे हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ये धमाकेदार ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर में सलमान खान, दग्गुबाती वेंकटेश, पूजा हेगड़े, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल भी हैं. भी देखे जाते हैं। इस फिल्म में साउथ एक्टर जगपति बाबू नेगेटिव रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म में शहनाज गिल, जस्सी गिल और पलक तिवारी भी मुख्य भूमिका में हैं।सलमान खान की इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। इस फिल्म को खुद सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को ईद के मौके पर हर जगह रिलीज होगी।