Firozabad news : माइंड पावर इंटरनेशनल स्कूल में खेलो इंडिया का आयोजन किया गया । इस मौके पर भारतीय महिला विश्व कप अंडर-19 टीम विजेता टीम की सदस्य सोनम यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेलो इंडिया का शुभारंभ किया। इस मौके पर माइंड पावर इंटरनेशनल स्कूल के फाउंडर / एसीएमटी ग्रुप के चैयरमैन योगेश यादव ने छात्र-छात्राओं को खेलकूद के प्रति उत्साहित करते हुए खेलों में भी ऊंचाई छूने को कहा। उन्होंने बताया कि खेलों के माध्यम से व्यक्ति में नेतृत्व क्षमता, लक्ष्य निर्धारण तथा आत्मविश्वास उत्पन्न होता है। जिससे एक स्वस्थ व्यक्ति एक स्वस्थ समाज तथा शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करता है।
इस मौके पर सोनम यादव ने छात्रों को खेलों में अपनी रुचि रखने के लिए उत्साहित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से व्यक्ति में टीम भावना जागृत होती है। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल तरुण शंकधर, सुरेश कुमार यादव, प्रदीप यादव, नवीन यादव, विकास यादव, समाजसेवी रामप्रकाश गुप्ता के अलावा कालेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
Firozabad news :