ग्रेटर नोएडा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया-फिट इंडिया’ संकल्प को आगे बढ़ाते हुए भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने मंगलवार को मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, टीम भावना और एकता का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को खेल के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि देश की बेटियों ने खेल के क्षेत्र में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वह नए भारत की पहचान हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को नई दिशा दी है और अब खेल के माध्यम से बेटियों को विश्व पटल पर पहचान दिला रहे हैं। सांसद ने कहा कि खेलों में जाति, धर्म और बिरादरी का कोई स्थान नहीं होता, खिलाड़ी केवल देश का नाम ऊंचा करने की भावना से खेलता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे और बुराईयों से दूर रहकर खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम में विधायक तेजपाल सिंह नागर, विधान परिषद सदस्य श्री चंद शर्मा, चेयरमैन गीता पंडित, ओमपाल नागर, जिला खेल अधिकारी महिपाल सिंह, अपूर्व यादव, राजक अहमद, ईश्वर भाटी, कुलदीप नागर, जीतू भाटी, दिनेश भाटी, दीपक नागर, बालचंद नागर एवं राजीव सिंघल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

