Firozabad news : नवागत एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना खैरगढ़ पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह सोलंकी, चौकी प्रभारी हाथवन्त उ0नि0 सुधीर कुमार, दिनेश कुमार, प्रेम सिंह, मुकम्मिल हसन द्वारा आज शनिवार को सुबह करीब 06.30 बजे चैकिंग के दौरान मुस्तफाबाद रोड से 03 अभियुक्तों कमल प्रताप पुत्र थान सिंह , देव उर्फ देवकी पुत्र सीताराम निवासीगण कछियाना मौहल्ला फरिहा थाना फरिहा फिरोजाबाद तथा मोहन पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी ग्राम नईवस्ती थाने के पीछे थाना फरिहा, फिरोजाबाद को चोरी की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 01 तंमचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, दो लोहे की रोड, एक प्लास, एक रिन्च, एक चाबी का गुच्छा सहित गिरफ्तार किया गया है ।