शहर को जलभराव से मुक्त रखना निगम की प्राथमिकता:नगर आयुक्त
1 min read

शहर को जलभराव से मुक्त रखना निगम की प्राथमिकता:नगर आयुक्त

लगातार 2 घंटे बरसात, नहीं हुआ जलभराव, नगर आयुक्त ने खुद की मॉनिटरिंग

ghaziabad news  शहर में लगातार 2 घंटे की बारिश में निगम अधिकारी अपने -अपने क्षेत्र में दते हुए दिखाई पड़े। निगम अधिकारी अपनी  जिम्मेदारियों के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे। स्थाई जल भराव के हॉटस्पॉट स्थान, जहां पर थोड़ी सी ही बारिश में जल एकत्र हो जाता है ,वहां पर  नगर निगम जलकल विभाग के जरिए  पंप सेट लगाकर जल को निकाला गया। जिसमें लाल कुआं अंडरपास,बम्हैटा अंडरपास, साहिबाबाद अंडरपास, एलिवेटेड अंडरपास, मोहन नगर नागद्वार आदि  10 से 12 स्थान पर पंप सेट लगाकर जल को तत्काल प्रभाव से निकाला गया।  नगर आयुक्त  ने बताया कि मानसून से पहले की बरसात हुई जिसमें लगातार बारिश के दौरान गाजियाबाद नगर निगम की संबंधित टीम मौके पर बनी रही। कहीं भी जलभराव ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। स्थाई हॉटस्पॉट जलभराव के स्थान पर पहले से ही तैयारी की जा चुकी है, मोहन नगर तथा विजयनगर जोन अंतर्गत होने वाले जल भराव को रोकने के लिए पंप सेट स्थाई रूप से लगाए गए हैं। सिटी जोन अंतर्गत भी पंप सेट लगवाए गए हैं। तथा नए पंप सेट आवश्यकता अनुसार किराए पर लेने के लिए भी टीम को पूरी पावर दी गई है। जलभराव से गाजियाबाद को मुक्त रखने की जिम्मेदारी हर अधिकारी की प्राथमिकता होनी चाहिए। जिसके लिए सभी टीम को फ्री हैंड होकर जनहित में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है ’ कहा कि शहर में जलभराव न हो निगम की  प्राथमिकता है।जलकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जोनल प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्र में बरसात के दौरान व्यवस्था को बनाने में जुटे रहे। बारिश में निगम की टीम उपकरणों के साथ  मौके पर डटी रही।  महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद ने  कि बारिश अधिक  तेज नहीं थी, बरसात के दौरान सभी टीम मौके पर रही।

ghaziabad news

बारिश के दौरान ही वसुंधरा जोन अंतर्गत ब्रिज विहार ,सौर ऊर्जा मार्ग, डाबर चौक पर बड़ी पोपलन लगाकर  लगातार नालों की सफाई चलती   रही है। और बारिश के  जल को प्रवाहित स्थिति में बनाया गया। मोहन नगर जोन अंतर्गत राजेंद्र नगर शालीमार गार्डन भोपुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर उपकरणों के माध्यम से जल निकासी का कार्य कराया गया, सिटी जोन अंतर्गत, डूब क्षेत्र में पूरी नजर बनाए रखी गई तथा जल भराव नहीं रहा, कवि नगर जोन अंतर्गत लाल कुआं क्षेत्र में तथा अन्य औद्योगिक क्षेत्र में भी जल भरा हेतु उपकरण पहले से ही लगा दिए गए तथा जल भराव की अधिक शिकायत नहीं प्राप्त हुई है, विजयनगर क्षेत्र में भी नालों की सफाई का कार्य बरसात के दौरान भी जारी रहा

ghaziabad news

यहां से शेयर करें