यदि आप दिल्ली, नोएडा ग्रेटर नोएडा और पूरे एनसीआर में मकान, दुकान या अन्य कोई भी प्रोपर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की साबित होगीं। क्योंकि एनसीआीर में ठगों का जाल फैलता जा रहा है। ऐसे कई मामले आए हैं जिन्होने अपने जीवन भर की कमाई घर खरीदने में लगा दी। साथ ही वो घर भी उनकों नही मिला जिसे खरीदना चाहते थे। इसलिए दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रोपर्टी खरीदने से पहले उसकी पूरी पड़ताल करना जरूरी है। कहीं सरकारी जमीन तो कोई डीलर आपको नहीं बेच रहा है। इसका पूरा ध्यान रखना होगा। खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर में सैंकड़ों लोगों को चूना लगाया जा चुका है। रिपोर्ट भी दर्ज कराएंगे तो ऐसे नही कि आपका पैसा आपको वापस मिल जाएंगा।
यह भी पढ़ें: Petrol-diesel Rate: कच्चा तेल 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
ऐसे बनाते है शिकार
बता देें कि कई सालों से किराए पर रहने वाले नौकरीपेशा मिडिल क्लास लोगों का अपना घर खरीदना एक सपने के सामान होता है। वे अपने जीवनभर की कमाई उस घर में लगा देते हैं, यदि बाद वह घर भी उनका न रहे तो बहुत दुख होता है। इसलिए स्कर्त रहना ही बुद्दिमानी होगी। दिल्ली, नोएडा और पूरे एनसीआर में मामूली फ्लैट की कीमतें भी 50 लाख रुपए से कम नहीं है। ऐसे में जमीन माफिया के कई गिरोह यहां सक्रिय हैं जो आपको शानदार लोकेशन पर मकान या फ्लैट दिलाने का झांसा देकर आपका पैसा फंसा देंगे। बाद में पता चलता है कि जिस जमीन की आपने रजिस्ट्री कराई है वो तो नजूल की है या सरकारी दखल की है। इसके बाद आपका पैसा वापस मिलने के चांस न के बराबर होते हैं।
यह भी पढ़ें: Champions Award: कैटरीना एडम्स ने आईओसी जीईडीआई वैश्विक चैंपियंस पुरस्कार जीता
सरकारी जमीन पर कब्जे को बता देते है अपना
बता दें कि कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर घर, फ्लैट या फिर दुकान बना रहे हैं। इसके बाद इन्हें बेचने की तैयारी शुरू होती है। जमीन सरकारी है लेकिन इसे अपना बता देते है। यही नहीं इसके फर्जी तरीके से डॅाक्यूमेंट्स भी बना दिये जाते हैं। प्लॉट या मकान खरीदने के बाद सामने वाले को जब पता चलता है कि ये सरकारी जमीन है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है।ये ठग ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में सबसे ज्यादा पाए जा रहे हैं, इसलिए नोएडा प्राधिकरण ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है।