राज्यमंत्री और विधायक संजीव शर्मा ने खिलाड़ियो को किया सम्मानित,
ghaziabad news संजय नगर सेक्टर- 23 के रामलीला मैदान में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप एवं सदर विधायक संजीव शर्मा ने वीरवार को संयुक्त रूप से पैरालंपिक खिलाड़ियों कंचन लखानी, प्रणव सूरमा, आशिम खेत्रपाल और नीरज यादव को सम्मान प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि भक्ति और आस्था के सागर में रात्रि के दौरान कड़कड़ाती ठंड होने के बावजूद नौनिहालों के साथ भक्तों का डटे रहना सनातन की ताकत को प्रदर्शित करता है। आपके साल का जिस ऊर्जा के साथ आगाज हुआ है, पूरे वर्ष सभी क्षेत्र वासियों पर इस सनातनी ऊर्जा का ओज ऐसे ही बना रहे।
विधायक संजीव शर्मा ने भक्तजनों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आस्था की भक्ति में खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सम्मान करने की शुरूआत खेल और आस्था का बेहतरीन व प्रेरणादायक संगम है।
इस मौके पर आयोजन कर्ता के रूप में योगेश कौशिक, रघुराज शर्मा, वैभव त्यागी, निपुण शर्मा, दिनेश कटारिया, ललित पाल, परमानंद, शोभित, मृत्युंजय सिंह, शिवपाल, सुमित शर्मा, सुमित शर्मा, रोहित चौधरी, कपिल वर्मा, संजीव शर्मा, श्रीकांत त्यागी, पवन गर्ग और अभिषेक गौतम मौजूद रहे।