रहे बचकर Noida में मिलने लगे डेंगू के मरीज, ये बरतें सावधानी
Noida। मलेरिया विभाग ने सोमवार को डेंगू के तीन नए मरीजों की पुष्टि की। अब डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 71 हो गई है। नए मरीज घर पर ही रहकर इलाज करवा रहे हैं। इनके आवास के आसपास एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव करा दिया गया है।
मलेरिया विभाग ने सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडियक सोसाइटी में जलभराव और मच्छरों के लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया है। तीन दिनों में इन स्थानों की सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े : Greater Noida:साइबर अपराध से बचाव के तरीके तलाशेंगे छात्र,36 घंटे तक चलेगा कार्यक्रम
वहीं, विभाग की एक टीम ने सेक्टर-58 और 80 में भी औचक निरीक्षण किया। यहां दो कंपनियों की जांच की गई, लेकिन जल भराव और लार्वा नहीं मिले। यहां मंगलवार या बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि पिछले दो हफ्ते से रोजाना डेंगू के औसतन एक-दो मरीज मिल रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और देहात क्षेत्र में भी निरीक्षण के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। डेंगू पीड़ित मरीजों में से कोई भी गंभीर नहीं है।