केट्स प्रीस्कूल का वार्षिक उत्सव ” झंकार – 2024: उत्कलिका” संपन्न

ghaziabad news केट्स प्रीस्कूल में रविवार को वार्षिक समारोह झंकार- 2024 को उत्साहपूर्ण थीम उत्कलिका पर आयोजन किया गया। समारोह में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से जीवंत किया गया। इन प्रस्तुतियों में केट्स राजेन्द्रनगर,शालीमार गार्डन और अशोक नगर शाखाओं के बच्चों ने भाग लिया।
डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने बच्चों को हमारी महान सांस्कृतिक धरोहर को “संरक्षित और पोषित” करने के लिए प्रेरित करते हुए एक भावपूर्ण संदेश साझा किया।
डायरेक्टर्स शालिनी त्यागी और गीता त्यागी ने सांस्कृतिक उत्सव की सराहना की। इस मौके पर
मुख्य अतिथियों में हरितिमा (प्रधानाचार्या, “सरदारनी सदा कौर खालसा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल,”दरियागंज, नई दिल्ली), मनु सेठ (संस्थापक और अध्यक्ष, एसोचैम, इंडिया), धनवंती आर्य (प्रधानाचार्या, गोबिंद राम गुरूकुल सेकेंडरी स्कूल राम बाग दिल्ली), प्रदीप चौधरी मीडिया प्रभारी, आईटी संयोजक निखिल कुमार मौजूद रहे।\

यहां से शेयर करें