modinagar news चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सहयोग से रविवार को एस.एस.वी. कॉलेज, हापुड में अंतर-महाविद्यालयी महिला एवं पुरुष वेट्लिफ्टींग, पावर लिफ्टिंग एवं बेस्ट फिजीक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुलतानीमल मोदी कॉलेज, की ओर से 52 किलोग्राम भार वर्ग पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कसक बी.कॉम. द्वितीय वर्ष की छात्रा (महिला वर्ग) ने प्रतिभाग किया और 170 किलोग्राम भार उठा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक कुमार अग्रवाल सहित कई शिक्षकों ने कसक को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।