Kartik Purnima : गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। गढ़मुक्तेश्वर के गंगा तट पर आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला में मंगलवार की मध्यरात्रि से ही मुख्य स्नान शुरू हो गया था। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयकारों के बीच गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य प्राप्त किया।

Kartik Purnima :
मुख्य स्नान के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत किया। यह नजारा भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम पेश कर रहा था।

मंगलवार की रात्रि 10:36 बजे से शुभारंभ हुई पूर्णिमा तिथि के चलते श्रद्धालुओं ने मध्यरात्रि से ही स्नान करना शुरू कर दिया, जबकि अधिकांश भक्त बुधवार की ब्रह्मामुहूर्त में गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करने पहुंचे। इस दौरान गंगा घाट गंगा मैया के जयकारों से गुंजायमान रहा।
Kartik Purnima :

मेला स्थल पर श्रद्धालुओं की संख्या करीब 30 लाख से अधिक रही। मेले में पिछले दो सप्ताह से ही कई श्रद्धालु डेरा डालकर धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई जिलों के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया था, ताकि विशाल संख्या में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मुख्य स्नान के समाप्त होने के बाद श्रद्धालु अपने-अपने घरों की ओर लौटने लगे।

गढ़मुक्तेश्वर के इस मेले ने धार्मिक आस्था और सामूहिक भक्ति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया, जहां हर आयु वर्ग के लोग श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हुए।
Kartik Purnima :
गंगा में दीपदान… दिवंगत आत्माओं को किया याद
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम श्रद्धालुओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दीपदान किया। इससे गंगा तट जगमगा उठे। गंगा किनारे ऐसा प्रतीत होने लगा मानों आसमान से तारे जमीन पर उतर आएं हों। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। हमेशा के लिए दूर जा चुके अपनों के लिए दीपदान करते समय लोगों की आंखें नम हो गई।

