‘धुरंधर’ की आंधी में फंसी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’
TMMTMTTM Box Office Collection Day 1 : नई दिल्ली। साल के आखिरी दिनों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (TMMTMTTM) को दर्शकों से वह रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेल रही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी पहले ही दिन झटका लगा है।
TMMTMTTM Box Office Collection Day 1 :
धुरंधर के आगे नहीं टिक पाई फिल्म
इन दिनों सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’ का दबदबा साफ नजर आ रहा है। इसी बीच रिलीज हुई TMMTMTTM पहले दिन ही इस मुकाबले में पिछड़ती दिखाई दी। फिल्म को लेकर रिलीज से पहले भी दर्शकों में खास उत्साह नहीं दिखा था, जिसका असर अब सीधे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा है।
पहले दिन की कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, TMMTMTTM Box Office Collection Day 1 करीब 7.5 करोड़ रुपये रहा। बताया जा रहा है कि फिल्म के पहले दिन महज 51 हजार टिकट ही बिक सके, जिससे कमाई सीमित रह गई।
जानकारों की मानें तो फिल्म पहले दिन 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और रात तक इनमें थोड़ा बहुत बदलाव संभव है।
आगे की राह मुश्किल
कम ओपनिंग और कमजोर वर्ड ऑफ माउथ को देखते हुए फिल्म के लिए आने वाले वीकेंड बेहद अहम होंगे। अगर शनिवार-रविवार को दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ी, तो फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिक पाना मुश्किल हो सकता है।
👉 कुल मिलाकर, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही और अब सबकी नजरें वीकेंड कलेक्शन पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि फिल्म संभल पाएगी या नहीं।
TMMTMTTM Box Office Collection Day 1 :

