Karnataka: मुस्लिम छात्र को आतंकवादी कहने पर टीचर सस्पेंड

जरा सोचिए कि आप का बच्चा पढने स्कूल और काॅलेज जा रहा है। तो उसे कोई आतंकवादी कह दे कैसा लेगेगा। ऐसा हुए कर्नाटक में एक कॉलेज के अंदर। प्रोफेसर ने पिछले सप्ताह कक्षा में एक मुस्लिम छात्र की तुलना आतंकवादी से कर दी। जिसके बाद टीचर को संस्पेड कर दिया गया है। इसके बाद छात्र ने टीचर पर बुरी तरह से पलटवार किया जिसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। ये घटना शुक्रवार (25 नवंबर) को उडुपी के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुई है।

टीचर ने कहा, तुम कसाब हो
कॉलेज के टीचर ने कथित तौर पर छात्र से उसका नाम पूछा था और एक मुस्लिम नाम सुनकर बोले ओह, तुम कसाब की तरह हो! मलूम हो कि 26/ 11 के मुंबई हमलों के बाद जीवित पकड़े गए एकमात्र पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को 2012 में फांसी दे दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्र को टीचर से पर इस बात के जवाब में पलटवार करते हुए देखा जा सकता है।

यहां से शेयर करें