Singham Again में करीना का जबरजस्त रोल, गाड़ियों के एक्शन में होंगे ऐसे स्टंट

Singham Again में करीना का जबरजस्त रोल,

वैसे तो सिंघम में अजय देवगन के साथ हीरोईन का किरदार दब गया लेकिन सिंघम अगेन में करीना कपूर खान को ऐसा जबरदस्त रोल होगा कि फिल्म उनके चाहने वालों को बहुत पंसद आने वाली है। करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड की मोस्ट फेमस एक्ट्रेसस में से एक हैं।  जानें जान (Jaane Jaane) में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बाद एक्ट्रेस ने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) की शूटिंग  शुरू कर दी है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट के पीछे की फोटो शेयर की है। करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की सिंघम अगेन से एक बिहाइंड द सीन तस्वीर साझा की।  फोटो में Kareena Kapoor को स्थिर खड़े देखा जा सकता है और उनके सामने एक कार हवा में उड़ रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”क्या मुझे यह बताने की जरूरत है कि मैं किसके लिए शूटिंग कर रही हूं?

यह भी पढ़े : Crime News : गाजियाबाद पुलिस ने 1.25 करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर पकड़े

पी.एस.-वह मेरे सबसे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं…यह उनके साथ मेरी चौथी फिल्म है…और निश्चित रूप से आखिरी नहीं…रेडी स्टेडी गो…@itsrohitshetty”.16 सितंबर को, रणवीर (Ranveer Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर सिंघम अगेन (Singham Again) के महूरत शूट की तस्वीरें साझा कीं।  उन्होंने लिखा, “शुभारंभ! #सिंघमअगेन में रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स – SIMMBA के मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक को दोबारा निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। ”

 

यहां से शेयर करें