-
जांबाज, वीरों को श्रद्धांजलि व उनके परिवारों का होगा सम्मान
-
मैं रहूं न रहूं ये देश रहना चाहिए, जो हमारी रक्षा के लिए घर नहीं लौटे, उनका
-
सम्मान होना चाहिए: उमेश गोपीनाथ जाधव
-
कारगिल रजतम में वीर सैनिकों और वीर परिवारों का होगा ऐतिहासिक सम्मान
-
स्थानीय से राष्ट्रीय स्तर की 50 से ज्यादा संस्थाएं कर रही भागीदारी
-
सैंकड़ों कलाकार वीर जवानों के सम्मान में देंगे अपनी प्रस्तुतियां
Karagil Rajatam : ग्रेटर नोएडा। मीडिया क्लब आॅफ इंडिया (एमसीआई) इंडिया एक्सपो एवं यूजीजे फाउंडेशन ने ‘कारगिल रजतम’ महा आयोजन को लेकर प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कारगिल शौर्य दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 19 जुलाई को सेना और सुरक्षा बलों के वीर जवानों और और वीर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर वीर शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।
Karagil Rajatam :
आईआईएमटी कॉलेज में पत्रकारों से बातचीत में डेढ़ लाख किलोमीटर की यात्राकर दो सो से अधिक शहीदों की आंगन की मिट्टी एकत्र राष्ट्र भक्त उमेश गोपीनाथ जाधव ने बताया कि इंडिया एक्सपो मार्ट में 19 को आयोजित कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होकर पांच बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में जहां कारगिल की जंग के अतिरिक्त अन्य सेवाओं में पुरस्कृत सेना के जांबाज वीर और वीर शहीदों के परिवारों के अलावा विभिन्न सुरक्षा बलों के जांबाज भी सम्मानित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वो देश के 140 करोड़ देशवासियों के दिलों में जांबाज शहीदों की याद को जगाने के साथ – साथ उनका और उनके परिवारों का सम्मान सर्वोपरि रखना चाहते है। उनका उद्देश्य कोई राजनीति करना नही है। एक पंक्ति के साथ उन्होंने कहा की …में रहूं न रहूं ये देश रहना चाहिए,जो हमारी रक्षा के लिए घर नही लौटे,उनका हर दिल में सम्मान होना चाहिए….उन्होंने सभी युवाओं से भी, महा आयोजन में आने की अपील की है। ताकि वो जान सके कि देश के वीर जांबाजों ने अपने प्राण देकर हमे सुरक्षित रखा।
Karagil Rajatam :
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जो वीर हमारे लिए देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक की आहुति देने से पीछे नहीं हटे, क्या हम उनके लिए उनकी याद में एक दिन का समय नहीं दे सकते, उन्होंने कहा कि माइनस से माइनस टेंपरेचर में हमारे जवान सीमाओं पर हमारे लिए खड़े रहते है। और जरूरत पड़ने पर जान की बाजी लगा देते है। तो आओ उनके सम्मानित परिवारों का सम्मान करें। और उनके परिवारों को अपने परिवार का हिस्सा मानकर उनकी सुध ले।
Karagil Rajatam :
कौन-कौन करेगा भागीदारी
कार्यक्रम में दर्जन भर से अधिक स्कूल कॉलेज सहित विभिन्न संस्थाओं के कलाकार अपने अपने ढंग से शौर्य दिवस पर भारतीय सेना और सुरक्षा बलों की वीरता और अदम्य साहस से परिपूर्ण प्रस्तुतियां देकर उनका सम्मान करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। जबकि गौतमबुद्ध नगर की भी दर्जनों प्रसिद्ध एवं प्रमुख संस्थाओं की भागीदारी रहेगी।
कार्यक्रम में कैसे होगा प्रवेश
कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह नि: शुल्क रखा गया है, आने वालों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेंगी।
कार्यक्रम का आयोजन क्यों
आपको बता दें कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य कारगिल रजतम कार्यक्रम के जरिए वीर शहीदों को याद करना उनके परिवारों को सम्मानित करने के साथ – साथ देश की भावी युवा पीढ़ी को उन वीरों के शौर्य और पराक्रम से अवगत कराते हुए,उनमें देश भक्ति और भारत की संस्कृति को प्रज्वलित रखना है। एमसीआई अध्यक्ष ऋषिपाल अरोड़ा ने बताया कि कारीगिल रजतम महाआयोजन कार्यक्रम के निदेशक राष्ट्रभक्त उमेश गोपीनाथ जाधव द्वारा पिछले पांच सालों में डेढ़ लाख किलो मीटर का सफर तय करके, देशभर के अलग अलग क्षेत्रों से सेना और सुरक्षा बलों के करीब दो सौ से अधिक देश के शहीद जांबाजों के घर से लाई गई पावन मिट्टी के कलश भी भावभीनी श्रद्धांजलि का हिस्सा होंगे। साथ ही कार्यक्रम संयोजक अंकुर शर्मा ने इस दौरान कार्यक्रम के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से जानकारी दी।
प्रेसवार्ता में यह रहे मौजूद
उमेश गोपीनाथ जाधव (डेढ़ लाख किलोमीटर की यात्रा कर देश के वीर जांबाज शहीदों के घर के आंगन की पवित्र मिट्टी कलश एकत्र करने वाले),अध्यक्ष मीडिया क्लब आॅफ इंडिया (एमसीआई) अध्यक्ष ऋषिपाल अरोडा, रि. मेजर कुंवर सुरेश राणा, कार्यक्रम संयोजक अंकुर शर्मा,जगदीश शर्मा, राकेश पंवार ,नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
Karagil Rajatam :