कानपुर एयरपोर्ट चमकाः आज से शुरू होगी उड़ानें
आज यानी बुधवार से कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल से फ्लाइट की उड़ान शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट को चमकाया गया है। इसके साथ ही मंगलवार की रात से चकेरी एयरपोर्ट का पुराने हवाई अड्डे से कॅमर्शियल उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया। अब पुरानी बिल्डिंग के यूज पर फैसला बाद में होगा। नए टर्मिनल से बेंग्लुरु और मुंबई फ्लाइटों का आज से संचालन शुरू हो जाएगा।
वहीं, कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल से बंगलुरू की प्रथम फ्लाइट बुधवार को उतरेगी। यह फ्लाइट दोपहर लगभग एक बजे कानपुर आती है और 13.35 बजे कानपुर से बेंग्लुरु को उड़ान भरकर 15.35 बजे पहुंचाती है। इसके बाद मुंबई की फ्लाइट आएगी।26 मई को हुआ था उद्घाटन
26 मई को नए टर्मिनल का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था। उद्घाटन के 12 दिन बाद नए टर्मिनल को यात्रियों के लिए खोला जा रहा है। वहीं कानपुर-दिल्ली की फ्लाइट भी 16 जून से शुरू हो जाएगी। इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इंडिगो अपनी सेवाएं देगा।
यह भी पढ़े: रोडीज सीजन: भूमिका ने पैसे के लिए बनावाए थे शर्मनाक वीडियो
ये है अंतर
कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल और पुराने हवाई अड्डे में कई प्रकार से अंतर है। पुराने टर्मिनल की यात्री क्षमता 110 यात्रियों की थी जो अब बढ़कर 300 यात्रियों की हो गई है। पुराने टर्मिनल पर एक समय में एक फ्लाइट उतर सकती थी पर नए टर्मिनल में एक समय में तीन फ्लाइट पार्क होंगी। दो चेकइन काउंटर के बजाय आठ चेकइन काउंटर बनाए गए हैं। दिव्यांगों के लिए अलग चेकइन काउंटर बनाया गया है।
चकेरी हवाई अड्डा औपचारिक रूप से सैन्य हवाई अड्डा था, जिसे एयरफोर्स के उपयोग के लिए नामित है। वर्ष 1970 में इसे अहिरवां साइड कॅमर्शियल उड़ानों के लिए खोला गया था। शुरुआती दिनों में एक फ्लाइट दिल्ली की चलती थी जो कई अन्य शहरों को कनेक्ट करती थी।