Kanpur: कुत्ते के भौंकने पर दबंग को आया गुस्सा, अब जाएंगा जेल

Kanpur: गली महोल्ले में कभी कभी कुत्ते लोगों को परेशान कर देते है। एक ऐसा ही मामला कानपुर में देखने को मिला। यहां एक दबंग को कुत्ते के भौंकने पर गुस्सा आया तो उसने दो कुत्तों को गोली मार दी। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को लोगों ने वेटनरी अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों की टीम उसे बचाने में जुटी है। मामला काकादेव थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर का है। लोगों ने आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े: Punjab में 500 मोहल्ला खेलने बनाएंगे पंजाबियों को स्वस्थ 

Kanpur: जानकारी के अनुसार सर्वोदय नगर लावण्या हाउस मोहल्ले में पर्वतारोही गुड़िया ठाकुर रहती हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में रहने वाला ज्ञानेंद्र शर्मा उर्फ ज्ञानू दबंग है। गुरुवार रात वह नशे की हालत में मोहल्ले में पहुंचा, तो कुत्ते भौंक रहे थे। गुस्से में आकर उसने दो कुत्तों को गोली मार दी। इसमें एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वह गर्भवति भी है। इसके बाद दबंग गाली-गलौज करते हुए अपने घर में चला गया।

इसके बाद मोहल्ले वालों ने इसकी जानकारी काकादेव थाने की पुलिस को दी। लेकिन, पुलिस भी मौका-मुआयना करके लौट गई। मगर लोगों ने दबंग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। अब उसके जेल जाने की बारी आ चुकी है।

यहां से शेयर करें
Previous post Haryana: बीजेपी-जेजेपी सरकार ने बनाई किसानों की हालत दयनीय- हुड्डा 
Next post Social Media Reels: रईशजादो की करतूत, अब ढूढ रही पुलिस