कलयुगी बेटेः मां के इलाज खर्च को लेकर भिडे भाई भाई, चलाई गोली

UP News:

Noida News: किसी ने सही कहा कि कलयुग में रिश्ते नाते सब खत्म हो जाएंगे और ऐसा ही होता हुआ दिख रहा है। दो कलयुगी बेटों ने माँ का इलाज कराने की बजाय उसके खर्च को लेकर एक दूसरे को ही मारना पीटना शुरू कर दिया। मामला नोएडा के गावं निठारी का है। जहां इलाज में खर्च को लेकर दो भाई आपस में ही भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर एक भाई ने दूसरे भाई पर तमंचे से फायरिंग कर दी। बाल बाल बचे भाई ने घटना की शिकायत थाना सेक्टर-20 पुलिस से की है। पुलिस ने आनन फानन में घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू करते हुए उसकी पत्नी व एक अन्य रिश्तेदार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
एसएचओ का बयान
एसएचओ धर्मप्रकाश शुक्ला ने बताया कि निठारी गांव की गली नंबर 9 में मनोज शर्मा पुत्र नवरतन शर्मा अपने पैतृक मकान में रहते है। मकान के फस्ट फ्लोर पर उनका छोटा भाई प्रदीप शर्मा परिवार के साथ रहते है। मनोज शर्मा के साथ उनकी मां रामवती देवी रहती है। जो इन दिनों बीमार चल रही है और उनका उपचार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को मां रामवती देवी ने अपने बड़े बेटे मनोज शर्मा से दवाई दिलवाने के लिए कहा तो मनोज ने अपने छोटे भाई से मां के उपचार के लिए रुपये मांगे। इस बात को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर प्रदीप ने अपने बड़े भाई पर तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें मनोज बाल बाल बच गया। फायरिंग करने के बाद प्रदीप मौके से फरार हो गया। मनोज ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूपम को दी। सूचना पाकर मौके पर थाना सेक्टर-20 पुलिस पहुंच गई। एसएचओ ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा। वहीं घटना के बाद निठारी गांव में मां के इलाज के पैसो को लेकर भाईयों के बीच फायरिंग की बात लोग हैरान है। निठारी निवासियों के मुताबिक दोनों भाई संपन्न है। इसके बाद भी मां के इलाज के लिए एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए।

 

यह भी पढ़े : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कोहली-रोहित का आखिरी प्रदर्शन? कमिंस ने बताया भारत के खिलाफ सीरीज को खास

यहां से शेयर करें