Kaif and Vicky share glimpse of their son: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने बेटे का नाम रिवील कर दिया है। नन्हे मेहमान का नाम विहान कौशल रखा गया है। आज कपल ने इंस्टाग्राम पर बेटे की पहली तस्वीर शेयर की, जिसमें माता-पिता उसके छोटे-छोटे हाथों को प्यार से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर देखते ही फैंस का दिल पिघल गया।
कैटरीना और विक्की ने जॉइंट पोस्ट में लिखा, “हमारी रोशनी की किरण — विहान कौशल। दुआएं कबूल हुईं। जिंदगी खूबसूरत हो गई। हमारी दुनिया पल भर में बदल गई। शुक्रिया जिन शब्दों से परे है।” इस इमोशनल कैप्शन के साथ शेयर की गई तस्वीर में बेबी के नन्हे हाथ बेहद क्यूट लग रहे हैं।
विहान नाम का खास मतलब ‘विहान’ संस्कृत भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘भोर’, ‘सूर्य की पहली किरण’ या ‘नई शुरुआत’। दिलचस्प बात यह है कि विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में उनका किरदार मेजर विहान शेरगिल था। फैंस इसे खास कनेक्शन बता रहे हैं।
बेटे का जन्म 7 नवंबर 2025 को हुआ था। उस वक्त कपल ने पोस्ट शेयर कर लिखा था, “हमारे खुशी के बंडल का आगमन हो गया। ढेर सारी मोहब्बत और शुक्रगुजार के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025।” आज ठीक दो महीने बाद नाम और पहली झलक शेयर की गई है।
सेलेब्स की बधाइयों का तांता पोस्ट शेयर होते ही बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में प्यार लुटाया। परिणीति चोपड़ा, भूमि पेडनेकर, सिद्धांत चतुर्वेदी, ऋचा चड्ढा, दिया मिर्जा और शिबानी दांडेकर अख्तर समेत कई स्टार्स ने बधाई दी। फैंस भी कमेंट्स में दिल और नजर के इमोजी से पोस्ट को भर रहे हैं।
कैटरीना और विक्की ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में शाही अंदाज में शादी की थी। अब उनके परिवार में नन्हा मेहमान आ गया है, जो उनके जीवन की सबसे खूबसूरत शुरुआत बन गया है।

