देर से ही सही मिला इंसाफः वकील ने सरकारी डाक्टर से बनवाई थी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट, अब दोनों कानूनी शिकंजे में, जाने अब क्या हुआ
1 min read

देर से ही सही मिला इंसाफः वकील ने सरकारी डाक्टर से बनवाई थी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट, अब दोनों कानूनी शिकंजे में, जाने अब क्या हुआ

ग्रेटर नोएडा । न्यायालय के आदेश पर सूरजपुर पुलिस ने फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर पड़ोसी अधिवक्ता और उनके परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने के मामले में वकील और सरकारी डॉक्टर, पांच नामजद और दो अज्ञात डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लखनावली गांव के रहने वाले अधिवक्ता सुनील चपराना ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके बच्चे का पड़ोसी के बच्चे के साथ स्कूल बस में झगड़ा हो गया था। इसी बात को लेकर उनके पड़ोसी वकील सुनील फागना ने सुनील चपराना और उनके बुजुर्ग पिता और दो परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टरों से साठगांठ कर अपनी नाबालिग भतीजी की पसली टूटने का मेडिकल बनवाकर मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़े : Greater Noida west: इंजीनियर ने की खुदकुशी तो भाई ने उसकी गर्लफ्रेंड पर ये आरोप लगाकर कराई FIR

 

फर्जी मेडिकल की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए अधिवक्ता सुनील चपराना ने जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को डॉक्टर अशोक और वकील सुनील फागना से फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने के बारे में शिकायत की। अधिकारियों के आदेश पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमेटी बनाकर पुन: जांच की गई, जिसमें पसली टूटने की बात झूठी निकली। फर्जी मेडिकल के अलावा सीसीटीवी फुटेज के चलते वकील सुनील फागना की बनाई गई कहानी पुलिस की विवेचना में पूरी तरह से झूठी निकली। पीड़ित अधिवक्ता ने इस मामले में न्यायालय में याचिका दायर की थी। अब न्यायालय के आदेश पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने वकील सुनील फागना, उसके चचेरे भाई महेश, रोहित, अजय समेत डॉक्टर अशोक के अलावा दो अन्य अज्ञात डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज किया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें