Ghaziabad news : दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर एक्सटेंशन में मंगलवार को जूनियर स्कूल का वार्षिकोत्सव उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों के लिए अपनी क्षमताओं और प्रतिभाओं को पहचानने का एक आदर्श अवसर है। नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने पृथ्वी बचाओ विषय पर आधारित नृत्य, गायन, लघु नाटिका और भाषण की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति का शीर्षक ‘समन्वय- पृथ्वी को जीने दो’ था, इसके माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक भी किया गया।
Ghaziabad news :
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। प्रिसिंपल पल्लवी उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया गया। कक्षा नर्सरी से तीसरी के विद्यार्थियों ने मधुर गीतों, मनमोहक नृत्यों और लघु नाटिकाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रस्तुतियां वन्य-जीव पक्षियों तथा वन के संरक्षण पर आधारित रही।
स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया जॉन ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जूनियर स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रियंका घोष ने स्कूल के प्रति प्रबंधन, अध्यापकों और विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के समर्थन तथा प्रेम के लिए आभार व्यक्त किया।इस मौके पर स्कूल की चेयरपर्सन संतोष बंसल तथा मुख्य अतिथि डीपीएस इंदिरापुरम की प्रिंसिपल प्रिया जॉन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Ghaziabad news :