जूनियर बालक ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ 

shikohabad news  मंगलवार को  को आदर्श कृष्ण महाविद्यालय शिकोहाबाद में दो दिवसीय 48वी जूनियर बालक (जोन ए) ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप  प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन  मुख्य अतिथि कर्नल सज्जन सिंह कमान अधिकारी 5 , यूपी बटालियन एनसीसी एवं विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार सिंह (महासचिव उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ ), राहुल चोपड़ा, (जिला कीड़ा अधिकारी) द्वारा किया गया । कबड्डी प्रतियोगिता में जोन ए से आए 14 जिले की टीमों के बालकों ने प्रतिभाग किया । आयोजनकर्ता  फिरोजाबाद जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष व एके कॉलेज के खेलकूद विभागाध्यक्ष डॉ. जगदीश यादव एवं चेयरमेन दिनेश कुमार, सचिव सुरजीत सिंह, डॉ रविंद्र यादव रहे । प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी जोर आजमाइश की तथा रनर, विनर भी बने ।  इस अवसर पर  डॉ अनिल कुमार यादव, डॉ शफी मोहम्मद, डॉ अनिल कुमार बघेल, के अलावा कॉलेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
यहां से शेयर करें