meerut news मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि रेलवे सुरक्षा के लिए ज्वाइंट पैट्रोलिंग की जाए। रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगों का सत्यापन किया जाए और संबंधित थाने से सूचनाएं साझा की जाए।
आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. व आईजी नचिकेता झा द्वारा सभी डीएम और एसएसपी के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक ली गई। मंडलायुक्त ने कहा कि वैध टैक्सी स्टैण्ड की सूची उपलब्ध कराई जाए। ई-रिक्शा के सुगम संचालन के लिए कार्यवाही की जाए। अतिवृष्टि को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को रेलवे सुरक्षा के लिए ज्वाइंट पेट्रोलिंग करने, रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगों का सत्यापन कराने तथा संबंधित थाने से सूचनाएं साझा करने को कहा। उन्होंने गौवध अधिनियम, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर अधिनियम, हत्या, लूट, डकैती, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, अपहरण, पॉक्सो एक्ट आदि की मंडलीय समीक्षा की।
meerut news
आईजी ने कहा कि आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जाए। नई परम्परा के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। आयोजकों के साथ बैठक की जाए तथा त्यौहारों पर शरारतपूर्ण बयान देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। पंडाल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाए। मूर्ति विसर्जन से पूर्व घाटों पर प्रकाश, सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे, गोताखोर, डबल बैरिकेडिंग की व्यवस्था हो। इस अवसर पर अपर आयुक्त जसजीत कौर, जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताडा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया आदि उपस्थित रहे।