J&K News: नमाज पढ़ रहे रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या

J&K News: जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे है। बारामूला में रविवार यानी आज सुबह आतंकियों ने एक रिटायर्ड एसएसपी मोहम्मद शफी की गोली मारकर हत्या कर दी। शफी गांटामूला शीरी मस्जिद में सुबह की नमाज पढ़ रहे थे। उसी दौरान आतंकियों ने उन पर जबरजस्त फायरिंग कर दी। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।

कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर सुबह 8ः30 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- आतंकवादियों ने बारामूला में एक रिटायर्ड पुलिस के पूर्व एसएसपी मोहम्मद शफी पर मस्जिद में अजान पढ़ते समय गोलीबारी की और उनकी मौत हो गई। इलाके में सर्चिंग जारी है।

यह भी पढ़े : Delhi News: ट्रेन की चपेट में आने से सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की मौत

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 4 दिनों में यह तीसरी बड़ी आतंकी वारदात है। इससे पहले 21 दिसंबर को राजौरी में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। 23 दिसंबर को आतंकियों ने अखनूर में घुसपैठ की कोशिश की थी। सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया था।21 दिसंबर को पुंछ और राजौरी के बीच डेरा की गली में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। इसमें 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 जवान घायल हुए थे।

यहां से शेयर करें