जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स 21 अगस्त यानी सोमवार को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार 18 अगस्त को इसके बारे में जानकारी दी। रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस पिछले महीने अपनी मूल कंपनी से अलग हुआ था। डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपए तय हुआ था। रेट तय करने के लिए 20 जुलाई को एक घंटे के लिए आरआईएल के शेयर के लिए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा गया था। सुबह 9 बजे से 10 बजे तक रखे गए इस सेशन में ऑर्डर लगाया जा सकता था। इसे मॉडिफाई और रद भी कर सकते थे। रिलायंस के शेयर पर सबसे ज्यादा ऑर्डर जिस रेट पर आए उस हिसाब से जियो फाइनेंशियल का रेट तय हुआ थे।
यह भी पढ़े : अक्षय कुमार ने फिल्म ओएमजी-2 मे नही फूटी कोड़ी, जानें क्यो
वही, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने नोटिस जारी करते हुए कहा, एक्सचेंज के ट्रेडिंग सदस्यों को सूचित किया जाता है कि सोमवार 21 अगस्त 2023 से जियो फाइनेंशिनें यल सर्विसेज लिमिटेड (जिसे पहले रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के इक्विटी शेयर लिस्ट होंगे। शेयर 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा।
मीडिया खबरों के अनुसार, रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर पहले ही अलॉट किए जा चुके हैं। 19 जुलाई के कारोबारी दिन के अंत में जिन-जिन शेयरहोल्डर्स के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स थे उन्हें 1रू1 के रेश्यो में श्रथ्ैस् यानी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर मिले हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आपके पास आरआईएल के 100 शेयर थे, तो आपको जेएफएसएल के 100 शेयर दिए गए हैं। हालांकि, लिस्टिंग नहीं होने के कारण अभी शेयर को बेच या खरीद नहीं सकते हैं।जियो फाइनेंशियल का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू करने का है। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की दिग्गज कंपनी मैक्वेरी ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को मार्केट ग्रोथ के मामले में पेटीएम और अन्य फिनटेक कंपनियों के लिए एक बड़ा खतरा बताया था।