Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंची ईडी
1 min read

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंची ईडी

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ को देखते रांची में सुबह 9 से रात 10 बजे तक धारा 144 लगा दी गई है। ईडी की टीम सीएम सोरेन से पूछताछ करने के लिए उनके आवास पर मौजूद है। सीएम हेमंत सोरेन ने रांची स्थित एसटी-एससी थाने में ईडी के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करवायी है। सीएम के द्वारा आवेदन की कॉपी रांची के एसएसटी-एसी थाने में भेज दी गयी है। सीएम ने आरोप लगाया कि वो आदिवासी समाज से आते हैं और दिल्ली में उन्हें ईडी द्वारा प्रताड़ित किया गया।

यह भी पढ़े : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राम मंदिर से शुरू किया अभिभाषण, ये कहीं अहम बातें

 

ईडी की तरफ से पूछताछ के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकर्ता रांची में सीएम हेमंत सोरेन के आवास के पास मोरहाबादी मैदान में जुटे हैं। हेमंत सोरेन से पूछताछ पर झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि संवैधानिक शक्तियों का सदुपयोग करेंगे। हम इन सारी परिस्थितियों के विरुद्ध पूरी ताकत के साथ खड़े हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों को हर कीमत पर बचाएंगे। लोगों ने बहुमत दिया है, लोगों के उत्थान के लिए सरकार अपने दायित्व का निर्वहन करेगी।

यहां से शेयर करें