Jharkhand Assembly Election: भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक

Jharkhand Assembly Election:

Jharkhand Assembly Election: नई दिल्ली। भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की झारखंड विधानसभा चुनावों पर चर्चा के लिए बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चल रही है। इसमें पार्टी की चुनावी रणनीति पर विचार होगा। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, झारखंड में पार्टी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य मौजूद हैं।

Jharkhand Assembly Election:

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को दो राज्यों महाराष्ट्र एवं झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर और झारखंड की 81 सीटों के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। इसके अलावा आयोग ने 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा की है। सभी के नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे।

Amit Shah: आईपीएस अधिकारी रुथलेस अप्रोच के साथ देश विरोधी गतिविधियों को समाप्त करें : अमित शाह

Jharkhand Assembly Election:

यहां से शेयर करें