Jewar News:कहासुनी के बाद जमकर फायरिंग, 15 वर्षीय बच्चे की गोली लगने से मौत

Jewar News: कभी कभी छोटी बाते बड़ा रूप ले लेती है। दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ गया कि जमकर फायरिंग हुई। मामला थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत मोहबलिपुर गांव का है। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि जेवर में राकेश व सोनू के मध्य आपस में बहस के बाद विवाद हुआ था। सोनू ने अपने साथियों के साथ राकेश पुत्र कमल निवासी मोहबलिपुर, जेवर के साथ मारपीट कर दी। जिसपर ललित (राकेश पक्ष) के लोग एकत्रित हो गए। सोनू ने अपने साथियों के साथ विपक्षी पक्ष के साथ मारपीट व फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़े : PM Kisan 15th Installment: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम मोदी आज करेंगे 15वीं किस्त ट्रांसफर,

इस दौरान मोहित पुत्र राकेश, नरेंद्र पुत्र यदुवीर व हरेंद्र पुत्र राजपाल घायल हो गए। शिकायत के आधार पर थाना जेवर पर सोनू पुत्र राम स्वरूप सहित 7 अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना में शामिल मुख्य नामजद सोनू, गौरव, रंजीत, निशांत, शिवनीत को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रहा है। वहीं इलाज के दौरान मोहित पुत्र राकेश उम्र 15 वर्ष की जेपी हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है और अब शांति व्यवस्था कायम है।

यहां से शेयर करें