Jewar| उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) और नोएडा के फंसे हुए प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। यूपी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि अगले साल जनवरी 2024 में जेवर एयरपोर्ट का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि ये एयरपोर्ट कब तक पूरी तरह से संचालित हो जाएगा। जेवर एयरपोर्ट यूपी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है।
Jewar Airport:
फंसे प्रोजेक्ट पर भी सरकार की नजर
कॉन्क्लेव में कैबिनेट मंत्री ने नोएडा और एनसीआर में फंसे हुए प्रोजेक्ट को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट पर सरकार की नजर बनी हुई है। इन पर भी काम हो रहा है, लोगों की रजिस्ट्री भी शुरू हो गई है। जिससे हजारों फ्लैट बायर्स को फायदा होगा।
योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि अगले साल जनवरी 2024 में से जेवर एयरपोर्ट का ट्रायल शुरू हो जाएगा और अक्टूबर 2024 तक जेवर एयरपोर्ट को पूरी तरह से संचालित कर दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि जेवर एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के बाद प्रदेश की आमदनी बढ़ जाएगी। इसके तहत प्रति पैसेंजर का एक हिस्सा प्रदेश सरकार को मिलेगा। जेवर एयरपोर्ट का अब तक 55 फीसद से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। ऐसे में इसे एयरपोर्ट को बनाने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है।
जेवर में भारत का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। ये एयरपोर्ट देश के सबसे बिजी रहने वाले इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से महज 72 किमी की दूरी पर बनाया जा रहा है। इस एयरपोर्ट पर पिछले साल मई से काम शुरू हुआ था और अब तक इसके पहले चरण का 55 फीसद काम हो चुका है। इसमें तीन रनवे बनाए जाएंगे।