Noida Authority Police: नोएडा के सेक्टर-115 गांव सोरखा में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची प्राधिकरण टीम बेरंग लौट गई। लेकिन जेई का गला पकड़ने के बाद घसीटने पर प्राधिकरण की पुलिस ने लाठी चला दी। इसके बाद हंगामा हो गया। वीडियो वायरल हुआ तो दो पुलिसकर्मी संस्पेड हो गए। आरोप है मौके पर जेई के साथ हाथापाई की गई। इसके बाद प्राधिकरण की पुलिस ने यहां मौजूद लोगों पर डंडा चला दिया। जिसके बाद भारतीय किसान परिषद ने सेक्टर-113 थाने पहुंच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस और प्राधिकरण अधिकारियों ने किसान नेताओं संग वार्ता की।
सोरखा गांव के खसरा नंबर 819, 836 पर अवैध निर्माण का आरोप
बता दें कि सोरखा गांव के खसरा नंबर 819, 836 गांव निवासी चेतन, सुभाष, सुंदर, मांगे, योगेंद्र आदि की जमीन है। इन खसरों की जमीन अलग-अलग बेची गई है जिस पर भी निर्माण हुए हैं। यहां पर प्राधिकरण के वर्क सर्कल-6 की टीम ने शुक्रवार को पुलिसबल के साथ पहुंच कर हुए दो निर्माण तोड़ दिए। इसी दौरान किसानों ने पहुंच कर विरोध शुरू कर दिया। सूचना पर भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा टीम के साथ पहुंचे। किसान संगठन ने थाने पर धरना देकर किसान पर डंडा चलाने का विरोध जताया। इसके बाद किसानों के प्रतिनिधिमंडल से पुलिस अधिकारियों ने वार्ता कर स्पष्ट किया कि डंडा चलाने वाले पुलिसकर्मी थाने के नहीं बल्कि प्राधिकरण में तैनात पुलिस से हैं।
एसीईओ संजय खत्री से वार्ता
सुखबीर खलीफा व उनके साथियों ने प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री से वार्ता की। किसान नेताओं ने वर्क सर्कल-6 के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि प्राधिकरण में तैनात दो पुलिसकर्मी रईस और जितेंद्र की रिपोर्ट प्रकरण में कार्रवाई के लिए शासन को भेजी गई है। रईस नोएडा में तैनाती से ही प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति पर गया था जिसे निलंबित कर दिया गया है। वहीं दूसरे पुलिसकर्मी जितेंद्र के खिलाफ कार्रवाई मुख्यालय से होगी। कहा जा रहा है कि जेई का गला पकड़ने के बाद ही पुलिस ने बल प्रयोग किया था।
प्राधिकरण ने भी थाने में दी तहरीर
गांव सोरखा में अवैध रूप से किए गए निर्माण को तोड़े जाने के दौरान हुए हंगामे में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से भी सेक्टर-113 थाने में शिकायत दी गई है। वर्क सर्कल-6 के जेई निखिल मित्तल व एई विनीत कुमार शर्मा की तरफ दी गई शिकायत में कहा गया है कि सोरखा जाहिदाबाद के खसरा संख्या 834, 819 पर सोनू यादव, चेतन यादव, सुंदर, मोनू की तरफ से अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसे हटाने के लिए पूर्व में नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन निर्माण नहीं हटाया गया। शुक्रवार को प्राधिकरण टीम थाना पुलिस के साथ तोड़फोड़ के लिए पहुंची थी। आरोप है कि निर्माण करने वालों ने प्राधिकरण व पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की, अभद्रता शुरू कर दी। यही नहीं जान से मारने के लिए ईंट-पत्थर भी उठाए।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी मिजोरम पहुंचेः हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन

