“जवान” के टीजर ने मचाई धूम, शाहरुख खान का नया लुक कर रहा फैंस को क्रेजी

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान के टीजर ही धूम मचा रहा है। शाहरुख खान के फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा था फिल्म का टीजर 10 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। बल्कि टीजर से पहले निमार्ताओं ने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। उन्हें शाहरुख की जवान का प्रीव्यू रिलीज किया गया है, जिसने हर किसी को एक्साइटेड कर दिया है।

 

इस प्रीव्यू में शाहरुख खान एक सीन में अपने चेहरे और सिर पर बंधीं पट्टियां खोलते नजर आते हैं, और फिर जब उनका बाल्ड लुक सामने आता है, तो वह काफी खतरनाक लगते हैं।प्रीव्यू देखकर अंदाजा हो जाता है कि श्जवानश् में शाहरुख खान का किरदार किस तरह खूंखार और रोंगटे खड़े करने वाला होगा। फिल्म के पोस्टर्स ने पहले से ही खलबली मचा रखी थी। पोस्टर्स में शाहरुख पूरी तरह से बैंडएज और पट्टियों में लिपटे नजर आए थे। और अब प्रीव्यू ने धमाल मचा दिया।

यह भी पढ़े : कोरोना काल के बाद गुरूग्राम में सबसे अधिक और फिर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के बढे प्रोपर्टी रेट

 

शाहरुख खान जवान में काफी दमदार डायलॉग बोलते नजर आएंगे, जिनकी झलक प्रीव्यू में भी है। शाहरुख का एक डायलॉग है, श्जब मैं विलेन बनता हूं ना, तो मेरे सामने कोई हीरो टिक नहीं पाता है।श् यह काफी दमदार है। फिल्म में दीपिका पादुकोण की स्पेशल अपीयरेंस है। जवान के प्रीव्यू में वह लाल साड़ी में एक्शन करती नजर आ रही हैं। वहीं नयनतारा पुलिस अफसर के किरदार में हैं। प्रीव्यू में मेट्रो के अंदर का एक सीन है, जहां वर्दी पहने शाहरुख आपको हमारी कसम लौट आइए पर डांस कर रहे हैं, जबकि उसमें बैठ लोग शाहरुख को देख डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। शाहरुख का यह विलेन वाला अवतार वाकई चैंका देता है। ऐसा लगने लगा है कि जवान भी पठान पर भारी पड़ने वाली है।

यहां से शेयर करें