Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ दुनियाभर में रिलीज हो गई। सिनेमाघरों के बाहर शाहरुख के फैंस की भीड़ उमड़ रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ‘जवान’ ने ओपनिंग डे की कमाई के मामले में ‘पठान’, ‘गदर-2’ जैसी कई धमाकेदार ओपनिंग वाली फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
Jawan Box Office Collection:
यह फिल्म कई गंभीर विषयों पर बनी है। ”सैक्निल्क” की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जवान’ ने भारत में पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इनमें से 65 करोड़ ने हिंदी में, जबकि 5-5 करोड़ ने तमिल और तेलुगु में कारोबार किया। फिल्म के क्रेज को देखते हुए अनुमान लगाया गया था कि ‘जवान’ की धमाकेदार ओपनिंग होगी। एटली निर्देशित इस फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, अब आंकड़े सामने आ गए हैं। जवान ने भारत में धमाकेदार ओपनिंग की है। ”जवान” की ओपनिंग डे की कमाई ”पठान”, ”गदर 2” जैसी कई धमाकेदार ओपनिंग वाली फिल्मों से आगे निकल गई है।
Jawan Box Office Collection:
शनिवार और रविवार को फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा। इसके अलावा फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए भी जोरदार कमाई की। हालांकि शाहरुख खान की ‘जवान’ ने पहले दिन अपनी ही ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लेकिन कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में यह ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं, यह देखना अहम होगा।
Earlier estimates day one 70 cr opening the king of box office is back again 🔥🔥🔥💥💥💥 official numbers coming soon 💥 #Jawan #ShahRukhKhan #DeepikaPadukone #Nayanthara pic.twitter.com/WkARL4HCIm
— PATHAAN 2 film (@pathaan2film) September 7, 2023
वर्ल्डवाइड कितना बिजनेस किया ((Jawan Opens at Rs 150 Crore Worldwide)
अटली कुमार के डायरेक्शन में बनी जवान ने वर्ल्डवाईड 129.6 करोड़ की कमाई के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिर से बवाल मचा दिया है. ये किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है.
वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ये बॉलीवुड की चौथी फिल्म सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में RRR नंबर वन पर है जिसने पहले दिन Rs 223.5 करोड़ का बिजनेस किया था. उसके बाद नंबर दो पर प्रभास की Baahubali 2: The Conclusion है जिसने वर्ल्डवाइड Rs 214.5 करोड़ कमाए थे. तीसरे नंबर पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म KGF: Chapter 2 है जिसे Rs 164.5 करोड़ की ओपनिंग मिली थी.
‘जवान’ ने किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा
‘जवान’ की 75 करोड़ की बंपर ओपनिंग के साथ शाहरुख खान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले भी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी शाहरुख खान की फिल्म पठान के पास ही था.
पठान को 57 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. पठान के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की थी.
पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में (हिंदी लैंग्वेज)
‘जवान’- 65 करोड़
पठान – 57 करोड़
केजीएफ 2- 53.95
वॉर – 53.35
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान- 52.25 53.95 करोड़
‘गदर 2’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई पर असर
‘जवान’ की रिलीज के साथ ही सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई घट गई है. गुरुवार को ‘गदर 2’ सिर्फ 1.5 करोड़ ही कमा पाई. वहीं, आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई पर भी कम हो गई है. ‘जवान’ की रिलीज के दिन ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 1 करोड़ की कमाई की है.
‘जवान’ का दूसरे दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘’जवान’’ रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सभी भाषाओं में 45 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. दूसरे दिन की कमाई के साथ ‘जवान’ को दो दिनों का कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो गया है.
‘जवान’ में डबर रोल में दिखे हैं शाहरुख खान
‘जवान’ में शाहरुख खान डबल रोल में हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. विक्रम राठौर और आजाद की भूमिका में किंग खान जमे हैं. वहीं उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा भी है. फिल्म में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त भी गेस्ट अपीयरेंस में हैं.
Wow have to take time out and thank each and every Fan Club and all of you who have gone so happily in the theatres and even outside. So overwhelmed will surely do the needful as soon as I get my breath back in a day or so. Uff!! Love u for loving #Jawan
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 7, 2023
शाहरुख खान खुद कर रहे हैं अपना प्रमोशन
‘जवान’ फिल्म को रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है. पठान के तर्ज पर ही इस फिल्म का प्रमोशन भी हो रहा है. शाहरुख खान और फिल्म की स्टारकास्ट मीडिया से दूर है. शाहरुख सोशल मीडिया के जरिए इसे प्रमोट कर रहे हैं.
वर्ल्डवाइड स्क्रीन और बजट (Jawan Budget and Screens Worldwide)
वर्ल्डवाइड ‘जवान’ फिल्म कुल 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. भारत में ये फिल्म 5500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है वहीं इंटरनेशनल मार्केट में इसे करीब 4500 स्क्रीन मिले हैं. इस फिल्म के बनाने में 300 करोड़ खर्च हुए हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि ‘जवान’ अपने ओपनिंग वीकेंड में ही बजट से ज्यादा करीब 450 करोड़ की कमाई कर लेगी.