Jasrana / Firozabad news : थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगला तुर्सी की तरफ नहर की पट्टी पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुमित उर्फ कारे पुत्र वीरेश निवासी नगला तुर्सी थाना जसराना , फिरोजाबाद को अवैध तमंचा 315बोर मय 2 जिन्दा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल लेदर बैल्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहींं अभियुक्त मोहित यादव पुत्र हरिश्चन्द निवासी खुदादादपुर थाना जसराना, फिरोजाबाद को थाना जसराना की दूसरी टीम द्वारा खुदादादपुर जाने वाले रास्ते के पास से एक तमंचा 315 बोर व आलाकत्ल एक बबूल का डण्डा के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है ।
एसपी देहात रणविजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि राहुल यादव निवासी भेडी थाना जसराना द्वारा थाना जसराना पर अपने भाई के विंकल यादव को लाठी, डन्डो व लात घूसों से बुरी तरह मारपीट करने व मरणासन्न स्थित मे छोडकर भाग जाने व ईलाज को ले जाते समय मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध मे 08 युवकों के विरूद्ध तहरीर दी गयी थी। जिसमे अभियुक्त पुष्पेन्द्र निवासी नगला नथुआ व अभियुक्त रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं एक अभियुक्त द्वारा जहर खाने से मौत हो चुकी है । गिरफ्तारी करनें वाली टीम में प्र0नि0 विनय कुमार मिश्र, एसएसआई जयचन्द्रबाबू शर्मा, उ0नि0 जगदीश सिह, सहदेव सिंह, रोहित कुण्डू आदि थे।