Firozabad / Jasrana news : भारतीय जनता पार्टी की जनसंवाद यात्रा का आयोजन जसराना तहसील में किया गया । इसके तहत भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं सिरसागंज के पूर्व विधायक हरिओम यादव ने अपने पुत्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उर्फ छोटू यादव के साथ मिलकर जनसंवाद यात्रा को निकाला । शिकोहाबाद स्थित अपने आवास से दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया । इसके बाद एटा चौराहा से यह यात्रा जसराना क्षेत्र में प्रवेश की। जन संवाद यात्रा का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। यह यात्रा नूरपुर, उतरारा, बनवारा, जसराना, झपारा, पटीकरा, पाढ़म, मधीपुर, फरिहा, हाथवंत आदि गांवों से होते प्रतापपुर पर आकर समाप्त हुई।
Firozabad / Jasrana news :
इस मौके पर पूर्व विधायक हरिओम यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियां तथा पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो काम किए हैं, इसी के परिपेक्ष्य में जन संवाद यात्रा का आयोजन किया गया है। और इसलिए भी यह जनसंपर्क यात्रा निकाली गई है कि यह जसराना इलाका समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है । जिले में लोक सभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी भी घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर दिन काम करती है, 12 महीने काम करती रहती है । समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी पूर्व सांसद तथा उनके पिता ने पिछले 6 महीना में कोई काम नहीं किया है। वह धीरे-धीरे पांचो विधानसभाओं में इस जन संवाद यात्रा को निकलेंगे , जिससे जनता को पार्टी की नीतियां तथा रीतियों को लोगों तक पहुंचा सके । बीजेपी चुप बैठने वाली पार्टी नहीं है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह छोटू ने कहा कि उनका लक्ष्य कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को यहां से भारी मतों से हराकर वापस सैफई भेजें । इसमें यहां की जनता भाजपा का साथ देगी। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश गुप्ता, सुबोध यादव, शिकोहाबाद पालिकाध्यक्ष पति राजीव गुप्ता , प्रदीप सिंह, बृजेश उपाध्याय पचोखरा, रघुवरदयाल गुप्ता, सुबोध यादव, विपिन गर्ग ठेकेदार, गोविंद शर्मा, राधाकृष्ण राजपूत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जोगेंद्र यादव, विजय यादव प्रधान, पिंकी यादव , शिवप्रताप यादव , हरवीर यादव प्रधान, सुनील यादव, जयप्रताप यादव जीतू, मंगल यादव के अलावा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रधान आदि साथ में रहे।
Firozabad / Jasrana news :