Jamrani Bandh Project : लखनऊ। दिवाली से पहले मोदी कैबिनेट ने किसानों के हितों को देखते हुए अहम निर्णय लिया। इसके तहत ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम’ के अंतर्गत उत्तराखण्ड की जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
Jamrani Bandh Project :
मोदी कैबिनेट के इस निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया और इसे उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए भी एक बड़ा अवसर करार दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर लिखा, ‘‘अन्नदाता किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखण्ड की जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना से उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर एवं बरेली की 47,607 हेक्टेयर भूमि पर भी किसान बंधुओं को आसानी से सिंचाई का लाभ प्राप्त होगा। इस किसान-हितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार।’’
राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर अभाविप ने फुंका तमिलनाडु सरकार का पुतला
Jamrani Bandh Project :