Jammu Road Accident:जिला डोडा में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 39 लोगों की मौत
1 min read

Jammu Road Accident:जिला डोडा में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 39 लोगों की मौत

Jammu Road Accident:जम्मू संभाग के जिला डोडा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले के अस्सर में एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना जोरदार हुआ है कि इसमें 33 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और कुछ घायल हो गए हैं। खबरे आ रही है 6 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। यानी अब मरने वालों की संख्या 39 हो गई है। बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी।हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है। इनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। 3 घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, मगर उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े : Jammu Road Accident:जिला डोडा में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 39 लोगों की मौत

 

ओवरटेक करते वक्त हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित अन्य कई अधिकारी जीएमसी डोडा दुघर्टना स्थल पर पहुंचे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज मिले इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।

यहां से शेयर करें