बारिश में डूब क्षेत्र का जलकल विभाग रखें ध्यान:नगरायुक्त

निगम के प्रयास से अर्थला, पटेल नगर, शास्त्री नगर में जल भराव में हो रहा सुधार
ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में इस बार नालों की सफाई पिछले वर्ष की भांति बेहतर हुई है। ऐसा कई क्षेत्र के निवासियों ने बताया है।
पटेल नगर सेकंड बी वार्ड संख्या 9, शास्त्री नगर वार्ड संख्या 47, अर्थला वार्ड संख्या 44 व अन्य स्थान जहां पर पिछले कई वर्षों से जल भराव की जटिल समस्या बनी रहती थी। इस बार मूसलाधार बारिश के दौरान भी घरों में पानी नहीं भरा, जलभराव की स्थिति नहीं रही।
नालों की सफाई में भी इस बार सुधार आया है जिस कारण से भारी बारिश के दौरान भी जल का ठहराव कम रहा, जल नालों की माध्यम से प्रवाहित रहा रुकावट नहीं रही, जिस कारण से जल भराव की समस्या अधिक समय तक के लिए नहीं बनी रही, कई प्रमुख स्थानों पर नालों तथा पुलियों के निर्माण भी कराए गए, जिससे जल भराव नहीं रहा।

ghaziabad news

महाप्रबंधक जल ने बताया कि हॉटस्पॉट 56 स्थल जल भराव के लिए चिन्हित हैं जिसमें गौशाला फाटक, अप्सरा बॉर्डर, ए एल टी अंडरपास, नागद्वार में अन्य ऐसी डूब क्षेत्र जहां काफी समय के लिए जल भरा की समस्या बनी रहती थी। हॉटस्पॉट में भी अस्थाई व्यवस्था करते हुए पंप लगाई गई है जो बरसात मौसम में वहां बने रहेंगे तथा उनके माध्यम से लगभग 1 से 2 घंटे के भीतर ही जल निकासी की गई।
अर्थला वार्ड संख्या 44 के निवासी दीपक राघव ने बताया कि अर्थला नाले के निर्माण के बाद जल भराव नहीं रहा, कावड़ महोत्सव भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। जल भराव की समस्या से पिछले वर्ष काफी परेशानी हुई थी इस वर्ष जल भराव की समस्या नहीं रही।
पटेल नगर-2 के निवासी पंकज शर्मा ने बताया कि आरआरटीएस नाला निर्माण करवाने मे काफी मशक्कत की गई, इस बार जल भराव की समस्या का समाधान हो सका तथा घरों के अंदर जल भराव नहीं रहा।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने भी डूब क्षेत्र में निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा जलकल विभाग को बरसात के समय विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें