ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में विकास भवन के दुर्गावती सभागार में शुक्रवार को योजना जल जीवन मिशन योजना को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
सीडीओ ने बैठक में जल जीवन मिशन के कार्य कर रही फर्म मैसर्स एलसी इन्फ्रा टीसीएल (जे0वी0) अहमदाबाद के कार्यों की समीक्षा की।
जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभिंयता ने बताया कि वर्तमान में समस्त 148 नग ग्रामों के लिए 128 नग पाईप पेयजल योजनाओं की स्वीकृति मिली है।
मैसर्स एलसी इन्फ्रा टीसीएल (जे0वी0) अहमदाबाद के प्रतिनिधि ने बताया कि 128 योजनाओं के सापेक्ष समस्त 128 योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। समस्त 128 नग नलकूप, 85 नग ओवर हैड टैक का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 40 नग ओवरहैड टैंक का कार्य प्रगति पर है। 90 नग पंम्पहाउस का कार्य पूर्ण, 95 नग बाउन्ड्रीवॉल का कार्य पूर्ण है। शेष का कार्य प्रगति पर है। लगभग 80 हजार हाउस कनेक्शन किए जा चुके है।
सीडीओ ने बैठक में विशेष रूप से 45 ग्रामों के कार्यो की समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों को अपने स्तर से भी जल निगम के अभियन्ताओं के साथ ग्राम में जा कर कार्यो का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वह हर घर जल प्रमाणीकरण तथा साथ ही योजनाओं के रखरखाव के लिए त्रिपक्षीय अनुबन्ध गठित करने के लिए निर्देश दिए।
ghaziabad news
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान बन्दीपुर योगेश कुमार,विकास खण्ड मुरादनगर से ग्राम बन्दीपुर में जल जीवन मिशन के कार्याे की जानकारी ली गई।
ग्राम प्रधान बन्दीपुर योगेश कुमार ने बताया कि ग्राम बन्दीपुर में अच्छा कार्य हुआ है तथा सड़कों की मरम्मत भी उचित प्रकार से की गई है तथा ग्रामवासी सन्तुष्ट हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने मैसर्स एलसी इन्फ्रा टीसीएल (जे0वी0) अहमदाबाद के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि खण्ड विकास अधिकारियों, ग्राम प्रधानों एवं ग्रामवासियों के साथ समन्वय बनाते हुए समस्त कार्य उचित गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्धारित समय में पूर्ण करें।
प्रगति समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, अधिशासी अभिंयता भारत भूषण , जल निगम (ग्रामीण), खण्ड विकास अधिकारी-भोजपुर पीयूष राय, खण्ड विकास अधिकारी-रजापुर, विनी यादव खण्ड विकास अधिकारी-लोनी डॉ आदेश कुमार , खण्ड विकास अधिकारी-मुरादनगर सुधीर कुमार , विभिन्न ग्राम पंचायतो के ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news