shikohabad news रविवार को मां जगदंबा सेवा समिति ट्रस्ट आवास विकास शिकोहाबाद द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत लगभग 50 पौधे समिति के सदस्यों द्वारा लगाए गए । इसमें विभिन्न प्रकार के पौधे मंदिर परिसर, हाईवे के किनारे तथा आवास विकास पार्क में लगाए गए है। कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि हम सभी का दायित्व बनता है कि पौधारोपण अभियान को चलाएं, जिससे अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सके । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शिव शंकर यादव, कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा, उपाध्यक्ष मनीष यादव, वार्ड नंबर 19 के सभासद पंचम यादव उर्फ पंछी , अनुराग, हंसेश गुप्ता, बाल गोविंद गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, बृजेश गुप्ता, ऋषभदेव, आशीष सिंह, ललित कुमार समेत समिति के सदस्य मौजूद रहे।